ललित ने ही 'मोक्ष' के लिए परिवार के सभी सदस्यों को 'सूली' चढ़वाया और खुद भी आत्महत्या कर ली। एक परिवार के 11 सदस्यों के एकसाथ आत्महत्या के पीछे कोई बाबा या तांत्रिक का हाथ नहीं मिला है। यह बात पुलिस दावे से कह रही है। खुद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि शुरुआत में उन्हें भी शक था कि ललित को कर्मकांड और सामूहिक आत्महत्या के लिए उकसाने में किसी बाबा या गुरु का हाथ हो सकता है, लेकिन आगे की जांच में लगभग साफ हो गया है कि उनका किसी बाबा से संपर्क नहीं था।from Navbharat Times https://ift.tt/2z7C74q

0 comments: