Wednesday, 6 June 2018

तो इसलिए 'श्रापित' माना जाता है Superman का किरदार...

सुपरमैन फिल्मों की शुरुआत साल 1948 से हुई और पहले सुपरमैन बने कर्क एलेन. कर्क ने इस फिल्म में सुपरमैन ‘जंप’ को खूब पॉपुलर किया. क्योंकि उस समय कलाकार को उड़ता दिखाना मुश्किल था तो कर्क एक खास तरह की कूद लगाते थे जिसे बाद में उनके उड़ने वाले शूट से जोड़ दिया जाता. सुपरमैन सीरीज़ पॉपुलर हुई लेकिन इसके बाद कर्क को काम ढूंढने में तकलीफ़ हुई. निर्देशक उन्हें आम आदमी का किरदार देते ही नहीं थे और उन्हें अंत में एक हॉरर फिल्म में काम करना पड़ा जिसमें उनका चेहरा नहीं दिखना था. अपनी आत्मकथा में उन्होंने लिखा था कि किस तरह सुपरमैन के किरदार ने उनके लिए जीना मुश्किल कर दिया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2J7aRrr

Related Posts:

0 comments: