Tuesday, 19 June 2018

CCTV: नकाबपोश बदमाशों ने मुनीम को मारी गोली

मध्य प्रदेश के मुरैना में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक शख्स को बुरी तरह से घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली के जीवाजी गंज इलाके में दो हथियारबंद बदमाशों ने स्वराज ट्रेक्टर एजेंसी के मुनीम चरण सिंह लोधी को गोली मार दी. नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर ट्रेक्टर एजेंसी पहुंचे और बिल्कुल फिल्मी अंदाज में एजेंसी के मुनीम को गोली मार दी. बदमाशों की गोली से जख्मी मुनीम जमीन पर गिर पड़ा, हमलावरों को लगा कि मुनीम की मौत हो गई है. इसके बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले. वहीं आसपास के लोगों ने मुनीम को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया. गोलीबारी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जीवाजी गंज इलाका व्यापारिक दृष्टि कोण से मुरैना का मुख्य इलाका है, यहां पर इस तरह की वारदात से लोगों में भारी दहशत है. वहीं पुलिस मामले में हमलावरों की तलाश कर रही है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2JZVf5a

0 comments: