Wednesday, 13 June 2018

कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, जेसीबी मशीन की मदद से निकला बाहर

ओडिशा के ढेकानाल जिले में वन विभाग के अधिकारियों की समझदारी से एक हाथी के बच्चे की जान बच गई. बताया जा रहा है कि महुलापुंजी गांव के पास जंगल में हाथी का एक बच्चा झुंड से बिछुड़ कर कुएं में जा गिरा. वो बच्चा झाड़ियों से ढंके कुए के देख नहीं पाया, पैर फिसला और सीधे कुएं में जा गिरा. उस संकरे कुएं में थोड़ा बहुत पानी भी था. वो लगातार चीखता रहा, अपनी मां को आवाज देता रहा, लेकिन न तो मां आई और न ही झुंड का कोई दूसरा सदस्य. हाथी के बच्चे की चीख जब ग्रामीणों के कान में पहुंची तब सभी भागे कुएं की ओर. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन समस्या ये थी कुआं इतना संकरा था कि हाथी को रस्सी के सहारे नहीं निकाला जा सकता था. अंत में वन विभाग के कर्मचारी जेसीबी मशीन लाए और कुएं के किनारे खुदाई करके रास्ता बनाया, जिससे वो नन्हा हाथी धीरे-धीरे बाहर आया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2sOifhi

Related Posts:

0 comments: