Wednesday, 6 June 2018

विडियो क्लिप से गहलोत बन गए 'साइंटिस्ट'!

मंगलवार को कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें गहलोत कह रहे हैं, 'ये बांध बना रहा है, उसमें अगर बिजली बनाएगा तो पानी से बिजली निकल जाएगी और वह पानी खेतों में जाएगा। जब पानी से बिजली निकल जाएगी और उसकी ताकत ही खत्म हो जाएगी तो आपके खेतों में पानी काम क्या आएगा।' इस क्लिप के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #ScientistGehlot ट्रेंड करने लगा। लोगों ने इस पर जमकर मौज ली।अशोक गहलोत की वायरल क्लिप देखने के लिए यहां क्लिक करें...दरअसल किसी शख्स ने अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक खास हिस्सा ट्वीट कर दिया जिसके वायरल होने पर लोगों ने मजेदार चुटकियां लेना शुरू कर दिया। असल में उन्होंने डैम को लेकर बयान दिया था। अशोक गहलोत का पूरा बयान देखने के लिए यहां क्लिक करें... आधी क्लिप वायरल होने के बाद खुद अशोक गहलोत ने ट्वीट कर सफाई दी। बता दें, ऐसा ही राहुल गांधी के साथ भी आलू की फैक्ट्री वाले बयान को लेकर हो चुका है। देखिए कुछ मजेदार चुटकियां...

from Navbharat Times https://ift.tt/2Jeiw7t

Related Posts:

0 comments: