Wednesday, 27 June 2018

हथिनी ने किया बस पर हमला, बाल-बाल बचे यात्री

चिकमगलुरु-कोझिकोड के बीच यात्रा के दौरान 60 यात्रियों को ले जा रही कर्नाटक राज्‍य परिवहन निगम की बस पर हथिनी ने हमला कर दिया. चिकमगलुरु से बस रविवार सुबह 7.30 बजे रवाना हुई थी. मुलेहोल के पास हाथियों का एक झुंड टहल रहा था. हथिनी ने जब बस को आता देखा तो उस पर हमला कर दिया. सतर्क बस चालक ने तुरंत बस को रिवर्स किया और यात्रियों की जान बचा ली. हमले के समय हथिनी लगातार चिंघाड़ रही थी. यात्रियों ने भी जोर-जोर से चिल्‍लाकर हथिनी को भगाने की कोशिश की. बस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने हथिनी के हमले का वीडियो बना लिया, यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर ने गाड़ी को पीछे करके और तेज हॉर्न बजाकर हथिनी को वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. हथिनी ने 500 मीटर तक किया बस का पीछा किया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Km5YdK

0 comments: