Saturday, 2 June 2018

थाने में निकला सांप, दरोगा जी लेने लगे सेल्फी

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुरी थाने में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब थाने के महिला लॉकअप में जहरीला सांप निकल आया. बताया जा रहा है कि थाने में जैसे ही पुलिकर्मियों की निगाह सांप पर गई, सभी डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. थाने के एसएचओ ने आननफानन में पास से एक सपेरे को बुलाया, जिसने सांप को पकड़ा. सांप के पकड़े जाने के बाद सभी पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. थोड़ी देर बाद थाने के दरोगा सांप के हाथ में पकड़ कर सेल्फी लेने लगे. इसके बाद तो सांप के साथ सेल्फी लेने की झड़ी लग गई. उसके बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने एक-एक कर सांप के साथ सेल्फी ली. इस दौरान सभी सभी पुलिसकर्मी बेखौफ होकर अपना वीडियो भी बनवा रहे थे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2LNIrQY

Related Posts:

0 comments: