Friday, 22 June 2018

स्कूल का गेट गिरा भरभरा कर, दो बच्चे बुरी तरह से जख्मी

गुजरात के सूरत में सरकारी स्कूल का मेन गेट गिरने से दो मासूम छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे मेन गेट के पास खेल रहे थे, तभी अचानक गेट गिर पड़ा और दो छात्र उसकी चपेट में आ गए. इस हादसे की पूरी रिकार्डिंग स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में हो गई, जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गेट बंद होने कि वजह से एक शख्स गेट से छलांग लगाकर अंदर आता है और उसके कुछ ही सेकंड के बाद स्कूल का गेट गिर जाता है. जिससे वहां पर मौजूद दो बच्चे घायल हो जाते हैं, वहीं मौजूद दूसरे अन्य बच्चे खुद को बचाने में सफल हो जाते हैं. गेट के गिरने के बाद आसपास मौजूद लोग तत्काल गिरे हुए गेट को उठाते हैं और दबे हुए बच्चों को निकाल कर नजदीकी के अस्पताल में भर्ती करवाते हैं. अस्पताल में दोनों घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2te6h0s

0 comments: