मुंबई के कल्याण स्टेशन पर रेलवे पुलिस के एक सिपाही के द्वारा महिला को सरेआम छेड़ने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सिपाही रेलवे स्टेशन पर लोकल का इंतजार कर रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. पहले तो महिला ने सिपाही की हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो महिला ने आसपास के सहयात्रियों से इस बात की शिकायत की. मामले की जानकारी होते ही आसपास के यात्री सिपाही को डांटने लगे तो सिपाही ने यात्रियों को धमकाना शुरू कर दिया. इस बात से भड़के यात्रियों ने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. मामले को बिगड़ता हुआ देख सिपाही मौके से फरार हो गया. वहीं इस बात की जानकारी होने पर रेलवे पुलिस प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. मामले में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि विभागीय जांच की जा रही है, अगर सिपाही दोषी पाया गया तो उसे नौकरी से भी बर्खास्त किया जा सकता है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2tgQbTR

0 comments: