Monday, 25 June 2018

इनकी पेंसिल की नोक पर है बुद्ध भी, मोबाइल फोन भी

19 साल के चिराग शर्मा ने पेंसिल पर एक अलग दुनिया खड़ी कर दी है. जहां उनके दोस्त पेंसिल से लिखने के आगे सोच ही नहीं पाए, वहीं चिराग ने बुद्ध से लेकर गांधी, एफिल टावर, कंपनियों के लोगो पता नहीं क्या कुछ पेंसिल की नोक पर खड़ा कर दिया है. बेहद बारीकी से की जाने वाली इस कलाकारी को पेंसिल माइक्रोआर्ट कहते हैं. इसमें पेंसिल की नोक पर बहुत ही महीन तरीके से किसी की भी मूर्ति बनाई जा सकती है. बस सिर पर सवार होना चाहिए एक भूत, जो चिराग के अंदर कूट कूट कर भरा है. तभी जो, जब उनकी उम्र के बच्चे डॉक्टरी, एमबीए में भविष्य तलाश रहे हैं, तब चिराग पेंसिल की नोक पर दुनिया खड़ी कर रहे हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2KiuQjv

0 comments: