Sunday, 3 June 2018

दुनिया के लिए आश्चर्य है मिट्टी का ये शहर, बारिश-तूफान में सालों से खड़ी हैं ये बिल्डिंग्स

मिट्टी के घर या झोपड़ियां बनी आपने देखी होगी, लेकिन आपने सीमेंट और लोहे के दौर में ऐसी इमारतें देखी हैं जो पूरी तरह से मिट्टी से बनी हो. ऐसी इमारतें जो मिट्टी की होने के बाद भी सर्दी, गर्मी और बारिश में जस की तस बनीं रहती हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसी आश्‍चर्य करने वाली इमारतें जिन्‍हें देखने कई पर्यटक पहुंचते हैं. (फोटो: Getty Images)

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Jd9ALy

0 comments: