Friday, 8 June 2018

मुर्गी दिखाकर शेरनी को परेशान कर रहा था वो...

गुजरात के गिर जंगल में शेरों का बसेरा है. यहां के शेर देश ही नहीं बल्कि दुनिया में फेमस हैं. उसी गिर जंगल से इंसानों के द्वारा एक शेरनी के उत्पीड़न का वीडियो सामने आया है. गैरकानूनी रूप से शेरनी को परेशान करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दो शख्स, जिनमें से एक के हाथ में मुर्गी है. कुछ फीट की दूरी पर खड़ी शेरनी को लालच देकर परेशान कर रहा है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों शख्स गिर के जंगल में पार्टी कर रहे थे. इस वीडियो में एक ग्रामीण महिला भी दिखाई दे रही है, जो इन दोनों के पास खड़ी है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स शेरनी को परेशान करने के लिए मुर्गी दिखा रहा है और जब शेरनी मुर्गी की ओर बढ़ती है तो शख्स मुर्गी को अपने पास ले लेता है. शख्स से डरी शेरनी बार-बार आगे आती है, लेकिन उस आदमी के डर से पीछे चली जाती है. पूरे घटनाक्रम में सबसे आश्चर्य की बात है कि शेरनी इस शख्स पर हमला नहीं करती है. थोड़ी देर परेशान करने के बाद शख्स मुर्गी को शेरनी की तरफ फेंकता है और शेरनी उस मुर्गी को अपने जबड़े में दबाकर वहां से दबे पांव जंगल में वापस लौट जाती है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2xR4pQ0

Related Posts:

0 comments: