Thursday, 14 June 2018

उभरते संगीतकार को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

असम के कार्बी-आंग्लोंग ज़िले में भीड़ ने दो युवकों की कथित तौर पर बच्चा चोर होने के शक पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना बीते शुक्रवार की शाम क़रीब 8 बजे की है. इस घटना में मारे गए युवकों के नाम नीलोत्पल दास और अभिजीत नाथ बताए जा रहे हैं. पेशे से सांउड इंजीनियर नीलोत्पल दास उभरते हुए संगीतकार थे, वहीं अभिजीत का गुवाहाटी में व्यवसाय था. पुलिस के मुताबिक इस घटना में अब तक पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इस मामले में कार्बी-आंग्लोंग ज़िले के पुलिस अधीक्षक वी शिवा प्रसाद ने बताया कि नीलोत्पल और अभिजीत शुक्रवार को गुवाहाटी से कार्बी-आंग्लोंग आए थे. दोनों पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक जब दोनों युवा रात करीब 8 बजे घर वापस लौट रहे थे, उसी समय पंजारी कछारी गांव के पास ग्रामीणों ने उन्हें रोका. गांव के लोगों ने दोनों को बच्चा चोर समझा और पीटना शुरू कर दिया. हिंसक भीड़ ने दोनों की इस कदर पिटाई की, कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जिस इलाके में यह घटना हुई है वह आदिवासी बहुल इलाका है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2t4AE8P

0 comments: