Thursday, 28 June 2018

बेहोश कर घर खंगाल रहीं दिल्ली की फरेबी मेड

पहले रेकी कर ऐसे घर की तलाश करना, जिसमें अकेली बुजुर्ग महिला हो। फिर खुद को जरूरतमंद बताकर घर में मेड के तौर पर कम पैसों या महज खाने के बदले काम के लिए तैयार होना। दोपहर तक काम करने के बाद चाय मांगना। फिर चाय में घर की मालकिन को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद घर खंगाल कर फरार हो जाना।

from Navbharat Times https://ift.tt/2tAW0f8

Related Posts:

0 comments: