Wednesday, 6 June 2018

ऑपरेशन ब्लू स्टार: इंदिरा बोलीं, क्या हो गया?

6 जून 1984 के दिन सिखों के सबसे पावन स्थल स्वर्ण मंदिर परिसर में भारतीय सेना की कार्रवाई 'ऑपरेशन ब्लू स्टार की यादें आज भी लोगों को टीस देती है। 1984 तक पंजाब के हालात बेकाबू हो गए। स्वर्ण मंदिर में डीआइजी ए.एस. अटवाल की हत्या के बाद से पंजाब सुलग रहा था। जरनैल सिंह भिंडरांवाले के नेतृत्व में सिखों के एक विद्रोही गुट ने जंग छेड़ रखी थी। भिंडरावाले खालिस्तानी चरमपंथी के तौर पर तेजी से अपनी पैठ पंजाब में बना रहा था। आगे की स्लाइड में जानें क्यों इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की इजाजत दी...

from Navbharat Times https://ift.tt/2JsJUxP

Related Posts:

0 comments: