Friday, 15 June 2018

ये जनाब 10 सेकेंड में मुंह से छील देते हैं नारियल

अजब भी-गजब भी के इस अंक में अदभुत और असाधारण कारनामें के प्रदर्शन के लिए आज हम पहुंचे हैं उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर. हापुड़ के रहने वाले अजय सिंह शिशोदिया अपने अजब-गज़ब टैलेंट के बल पर लोगों को दांतों तले ऊंगली दबाने को मजबूर कर देते हैं. जी हां, अजय को हापुड़ में कोकोनट ब्वॉय के नाम से जाना जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि अजय को कोकोनट ब्वॉय क्यों कहा जाता है ? क्या उनका कोकोनट का कारोबार है या फिर वो कोकोनट यानी नारियल पर कोई कारीगरी करते हैं. अगर आप इस तरह का कुछ समझ रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल नारियल को छीलने के लिए चाकू या किसी औज़ार की ज़रूरत होती है लेकिन अजय सिंह को नारियल छीलने के लिए किसी औज़ार की ज़रूरत नहीं होती क्योंकि वो अपने दांतों से नारियल को ऐसे छीलते हैं, जैसे वो नारियल न होकर नर्म मुलायम छिलके वाला कोई फल हो. अजय नारियल को इतनी आसानी से और जल्दी जल्दी छीलते हैं कि देखने वालों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता. अपने इसी आश्चर्यजनक प्रतिभा के चलते लोग उन्हें कोकोनट ब्वॉय कहकर पुकारते हैं. इसलिए जब नारियल छीलने का मुश्किल भरा काम करवाना होता है तो ऐसे में लोग कोकोनट ब्वॉय अजय सिंह को ही बुलाते हैं. शुरू में तो एक नारियल को मुंह से छीलने में अजय को तकरीबन 50-60 सेकेंड लगते थे लेकिन लगातार प्रैक्टिस करते हुए अब अजय महज़ 09 से 10 सेकेंड में एक नारियल को छीलकर उसका पानी पी जाते हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2ta0kB3

Related Posts:

0 comments: