Monday, 21 May 2018

VIDEO: वारंटी पीरियड में AC खराब होने से बढ़ी टेंशन तो 'पहरेदार' ने की मदद, डीलर लाइसेंस रद्द

चेतन ठक्कर ने नया एसी हिताची कंपनी से लिया था, लेकिन कुछ महीनों के बाद उसमें खराबी आने लगी. इसके बाद उन्होंने डीलर को कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन चीजें बदली समस्या बनी रही. इसके बाद उन्होंने सीएनबीसी के कंज्यूमर शो पहरेदार की मदद ली. पहरेदार ने उनकी शिकायत पर कंपनी को लिखा और उनसे जवाब मांग. हिताची ने कंज्यूमर की शिकायत का निपटारा तो कराया ही. साथ ही, उन्होंने डीलर का लाइसेंस भी रद्द कर दिया.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2kapMlN

Related Posts:

0 comments: