क्राइम ब्रांच ने चोरी की कारों को खरीदकर उन्हें मेरठ में कारों की मॉर्चरी के नाम से मशहूर मार्केट में हजारों कारों को ठिकाने लगाने वाले मोस्ट वॉन्टेड को अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान जिशान कुरैशी उर्फ पव्वा (32) के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मेरठ से 2 लग्जरी कारें और बरामद कीं। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह दिल्ली-एनसीआर में ऐक्टिव लग्जरी कारें चोरी करने वाले बदमाशों से कार खरीदता था।from Navbharat Times https://ift.tt/2rOb0oa

0 comments: