कर्नाटक का सियासी नाटक अब ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है जहां कांग्रेस और जेडीएस को अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए तुफानी स्तर पर काम करना पड़ रहा है। कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को एक साथ रखा गया है और बेंगलुरु से देर रात बस से रवाना होने के बाद विधायक हैदराबाद पहुंचने वाले हैं। विधायकों के लिए पार्क हयात होटल में रुकने का प्रबंधन किया गया है।from Navbharat Times https://ift.tt/2rQfASR

0 comments: