
गुजरात के अहमदाबाद में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों को भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. चिलचिलाती गर्मी में एक तरफ जहां लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं. वहीं अहमदाबाद के नगरनिगम प्रशासन ने इन्हें गर्मी से निजाद दिलाने के लिए अनोखी पहल की है. झुग्गियों में ज्यादातर घरों की छत टीन की होती है, जिसके कारण घर के भीतर गर्मी और उमस का प्रभाव कुछ ज्यादा ही रहता है. अहमदाबाद नगर निगम ने झुग्गी में रहने वाले लोगों को गर्मी से बचाने के लिए टीन की छतों को सफेद रंग से पेंट कर रही है. टीन की छतों पर लगाया जाने वाला ये महज सफेद पेंट भर नहीं है. ये सूरज की तपती गर्मी से बचने का वो तरीका है, जिसका इंतजाम अहमबाद नगर निगम की ओर से किया जा रहा है. वैसे भी अहमदाबाद में काफी तेज गर्मी पड़ती है. झुग्गी में रहने वाले ज्यादातर लोग टीन की छतों वाले घरों में रहते हैं. ऐसे में तेज धूप और टीन की गर्म होती छतों से लोग बेहाल हो जाते हैं. इसलिए निगम की ओर से स्लम इलाके में टीन की छतों पर सफेद पेंट लगाया जा रहा है. नगर निगम की इस पहल से झुग्गी में रहने वाले लोग काफी खुश हैं और उनका कहना है कि सफेद पेंट लग जाने से उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी. सफेद रंग रिफ्लेक्टर का काम करता है और इससे घर को ठंडा रखने में मदद मिलती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक गहरे रंग वाली छतें बहुत जल्दी और काफी गर्म हो जाती हैं. जबकि छतों पर सफेद पेंट या पीओपी करने से गर्मी का प्रभाव कम होता है. वहीं सफेद पेंट वाली घरों के अंदर 70 से 80 फीसदी कम गर्मी लगती है. गर्मी कम होती हैं तो लोग बीमार भी कम पड़ते हैं. नगर निगम का कहना है कि शहर में हर साल गर्मी की वजह से सैकड़ों लोग बीमार पड़ जाते थे. इसलिए नगरनिगम ऐहतियातन ये कदम उठा रहा है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2s4iN19
0 comments: