गुड़गांव के बजघेड़ा थाना एरिया की सीमा में दिल्ली के एमसीडी टोल से पहले जेसीबी से सड़क खोदने का मामला सामने आया है। एमसीडी टोल प्रबंधन ने बताया कि मंगलवार सुबह कुछ लोग बिना टोल दिए डंपर पार कराना चाहते थे। विरोध जताने पर उन्होंने जेसीबी से सड़क खोदी डाली और डंपरों को बिना टोल दिए ले गए।from Navbharat Times https://ift.tt/2IGpePf

0 comments: