Saturday, 5 May 2018

जब ब‍िग बी की र‍िक्‍वेस्‍ट पर लोगों ने ल‍िए मजे!

बॉल‍िवुड ऐक्‍टर अमिताभ बच्‍चन सोशल मीड‍िया पर सबसे ज्‍यादा ऐक्‍ट‍िव रहने वाले स‍िलेब्र‍िटीज में से एक हैं। बीते द‍िनों ट्व‍िटर पर फॉलोअर्स कम होने को लेकर उन्‍होंने अपनी नाराजगी जताई थी। अब एक बार फ‍िर उन्‍होंने ट्व‍िटर से नंबर्स यानी अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के ल‍िए कहा। उन्‍होंने यहां तक कहा कि कबसे इतना कुछ डाल रहे हैं, नंबर्स बढ़ाने के ल‍िए कुछ और करना हो तो बताओ। इस ट्वीट के आख‍िर में उन्‍होंने 'TJKBM' ल‍िखा। अब ट्व‍िटर पर लोग इसका अलग-अलग मतलब न‍िकाल रहे हैं और ब‍िग बी के इस ट्वीट पर अपने-अपने तरीके से मजे ले रहे हैं। आप भी देख‍िए कुछ फनी र‍िऐक्‍शंस...

from Navbharat Times https://ift.tt/2KDLQkS

Related Posts:

0 comments: