Wednesday, 30 May 2018

प्रणव को न्योताः संघ ने दिलाई नेहरू की याद

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के आरएसएस संबोधन को लेकर बवाल जारी है, ऐसे में नेहरू और इंदिरा को लेकर संघ ने नया दावा किया है। संघ के नैशनल मीडिया टीम के सदस्य रत्न शारदा का कहना है कि 1962 युद्ध में संघ की भूमिका से नेहरू प्रभावित थे और उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं को परेड में शामिल होने का न्योता दिया था।

from Navbharat Times https://ift.tt/2kxU5mw

Related Posts:

0 comments: