Tuesday, 29 May 2018

देखें, अधिकारी के गिलास में थूकता था चपरासी

यूपी के आगरा के एक चपरासी का 5 दिन पुराना विडियो काफी वायरल हो रहा है। वह एक न्यायिक ऑफिसर को पानी देने से पहले गिलास में थूक देता था। चपरासी पर शक होने के बाद ऑफिसर अपने केबिन में टेबल पर छिपा कर कैमरा लगवा दिया।इसके बाद कैमरे में चपरासी की हरकत कैद हो गई। इस विडियो को जब ऑफिसर ने देखा तो स्तब्ध रह गए। चपरासी ने बोतल से गिलास में पानी डाला, फिर कुछ क्षण रुककर उसमें थूक दिया और फिर अदालत में सुनवाई कर रहे न्यायिक ऑफिसर को पानी देने चला गया।

from Navbharat Times https://ift.tt/2smIBFM

0 comments: