
दुनिया के सात अजूबों से कौन नहीं वाकिफ है. हर किसी की चाहत होती है कि वह इन अजूबों की सैर करें।.हालांकि इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए अच्छी खासी रकम चाहिए, जो शायद ही हर किसी के पास ना हो. लेकिन अब फ़िक्र की बात नहीं है. जी हां, अगर आप दुनिया के सात अजूबों को घूमना चाहते हैं तो आप कुछ पैसे खर्च करके इन अजूबों का आनंद ले सकते हैं. दरअसल दुनिया के सात अजूबों को एक साथ आप राजस्थान के कोटा शहर में देख सकते हैं. जी हां, इन सात अजूबों की नकल कोटा में की गई है. दुनिया के सात अजूबों में से एक अजूबा यानी ताजमहल हमारे भारत यानी आगरा में स्थित है, जिसे लोग दूर देश-विदेश से देखने आते हैं. ठीक ऐसा ही ताज महल आपको कोटा के "सेवन वंडर्स ऑफ़ वर्ल्ड पार्क में देखने को मिल जायेगा. पेरिस के एफिल टावर को कौन नहीं जानता, लेकिन अगर आप नजदीक से उसकी खासियत को निहारना चाहते हैं तो कोटा के किशोर सागर तालाब के पास बने पार्क में हूबहू वैसा ही आसमान को छूता टावर नजर आ जायेगा. पेरिस के एफिल टावर के पास ही आपको मिश्र के पिरामिड भी मिल जाएंगे. वहीं जब आप पिरामिड से थोड़ा आगे बढ़ेंगे तो आपको पीसा की झुकी हुई मीनार भी नजर आएगी. जब बात सात अजूबों की हो रही है तो स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की जिक्र न हो ये भला कैसे हो सकता है. जी हां, यहां मौजूद है न्यूयॉर्क के किनारे वाली हाथ में मशाल पकड़े स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी. कोटा शहर के इस अनोखे पार्क को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और दुनिया के इन अजूबों को देखकर कहते हैं OMG! अजब-गजब है मेरा इंडिया.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2rnq2lc
0 comments: