Tuesday, 15 May 2018

सैनिकों को ठंड से बचाएंगे 'वांगड़ू', यह है प्लान

सोनम वांगचुक को जानते हैं आप/ फिल्म '3 इडियट्स' में आमिर खान वाला 'फुनशुक वांगड़ू' का किरदार काफी हद तक इंजिनियर और इनोवेटर वांगचुक के जीवन पर ही आधारित था। अब भारतीय सेना जम्मू कश्मीर के लद्दाख रीजन में रहने वाले वांगचुक की मदद ले रही है ताकि बेहद ठंडे रेगिस्तानी इलाके में सीमा के पास बंकर बनाने और उन्हें गर्म रखने का खर्च घटाया जा सके। सेना वांगचुक के एक प्रॉजेक्ट की फंडिंग कर रही है, जिसके तहत प्री-फैब्रिकेटिड सोलर हीटेड टेंट बनाए जाएंगे। इन्हें मिट्टी से बनाया जाएगा।

from Navbharat Times https://ift.tt/2wIydhj

0 comments: