Monday, 28 May 2018

राज-उद्धव के लिए शोले के 'वीरू' जैसा ड्रामा

महाराष्ट्र में शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेताओं उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने के लिए एक युवक रविवार को एक फ्लाईओवर पर चढ़ गया और कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। यवतमाल निवासी श्याम गायकवाड़ रविवार को दादर टीटी के नाना संकेरसेट फ्लाइओवर पर चढ़ा और धमकी देने लगा कि अगर उद्धव और राज ठाकरे अपने मतभेदों को भुलाकर साथ नहीं आते हैं तो वह कूदकर अपनी जान दे देगा।

from Navbharat Times https://ift.tt/2JaVP32

Related Posts:

0 comments: