10 अप्रैल, 1912 को जहाज इंग्लैंड से न्यू यॉर्क के लिए रवाना हुआ था। 14 अप्रैल, 1912 को रविवार के दिन जहाज समुद्र में बर्फ के एक पहाड़ से टकरा गया। टकराने के महज दो घंटे 40 मिनट के अंदर जहाज डूब गया। हादसा कुछ इस तरह हुआ। 14 अप्रैल को रात के करीब 11.40 बजे जहाज के प्रहरियों ने एक आइसबर्ग यानी बर्फ के पहाड़ को देखा। प्रहरियों ने चेतावनी दी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।from Navbharat Times http://bit.ly/2GflDaE
0 comments: